
बीएसई में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।
वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में बैंक को 641.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी को 112.9 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान बैंक की कुल आय 7104.19 करोड़ रुपये से 1.95% घट कर 6965.45 करोड़ रुपये हो गयी है। सालाना आधार पर बैंक का सकल एनपीए 6.86% से बढ़ कर 13.70% हो गया है। बैंक का शुद्ध एनपीए 3.83% से बढ़ कर 8.17% हो गया है। एनआईआई 11.55% घट कर 1,693.4 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में सेंट्रल बैंक का शेयर शुक्रवार 88.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 88 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में 88.45 रुपये का उच्च स्तर छुने के बाद फिलहाल करीब 9.50 बजे बैंक का शेयर 0.85 रुपये या 0.96% की कमजोरी के साथ 87.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2016)
Add comment