वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में पीटीसी इंडिया (PTC India) के मुनाफे में 59.6% की गिरावट आयी है।
पीटीसी इंडिया का 211.3 करोड़ रुपये से घट कर 84.9 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का मुनाफा घटने के साथ ही इसकी कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के 442.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 24.2% घट कर 335.1 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में पीटीसी इंडिया का शेयर मंगलवार के 73.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 71.10 रुपये पर खुला है। करीब 10.20 बजे यह 3.75 रुपये या 5.08% की कमजोरी के साथ 70.00 पर है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2016)
Add comment