वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में इप्का लैब का लाभ तीन गुना बढ़ कर 54.95 करोड़ रुपये हो गया है।
जो पिछले कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में 12.34 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आय़ भी 753.72 करोड़ रुपये से 17.42% बढ़ कर 885.06 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपबनी का कुल खर्च भी 706.54 करोड़ रुपये से बढ़ कर 799 करोड़ रुपये हो गया है। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की अन्य आय 5.56 करोड़ रुपये से बढ़ कर 6.19 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में इप्का लैब के शेयर आज शुक्रवार को गिरावट के साथ 585.90 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 618 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 547.25 रुपये तक फिसला। अंत में 31.50 रुपये या 5.32% की कमजोरी के साथ 561 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2016)
Add comment