
रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने बीएसई को डिबेंचर आवंटित करने की जानकारी दी है।
कंपनी ने शुक्रवार को 1277 दिनों की अवधि के तथा 18 मई, 2020 को परिपक्व गोने वाले 4 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीट डिबेंचरों का आवंटन किया है।
बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर शुक्रवार को 0.50 रुपये या 0.12% की मामूली बढ़त के साथ 435.10 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 595.70 रुपये और निचला स्तर 303.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2016)
Add comment