राष्ट्रीय केमिकल्स (Rashtriya Chemicals) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 43.42 करोड़ रुपये रहा, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 45.61 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। साथ ही कंपनी की कुल आय 2,403.31 करोड़ रुपये रही, जो गत वर्ष की समान अवधि में 1,772.13 करोड़ रुपये थी। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के तिमाही लाभ में 4.80% और आमदनी में 26.26% की गिरावट आयी है।
बीएसई में राष्ट्रीय केमिकल्स का शेयर शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ शुरुआत के बाद 0.20 रुपये या 0.48% की बढ़त के साथ 42.25 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में बैंक का शेयर 53.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 35.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2016)
Add comment