खबरों के अनुसार मनपसंद बेवरेजेज (Manpasand Beverages) अगले 18 महीनों में 4 नये संयंत्रों की स्थापना करेगी।
फ्रूट जूस उत्पादक मनपसंद बेवरेजेज ने यह निर्णय अपनी उत्पादन क्षमता को दोगुना करने के लिए लिया है। इस समय कंपनी 5 उत्पादन संयंत्रों का संचालन करती है, जिसमें वडोदरा में दो और वाराणसी, अंबाला और देहरादून में एक-एक संयंत्र मौजूद हैं।
बीएसई में शुक्रवार को मनपसंद बेवरेजेज का शेयर 18.80 रुपये या 2.83% की कमजोरी के साथ 645.90 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 कारोबारी हफ्तों में कंपनी का शेयर 775.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 389.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2016)
Add comment