खबरों के कारण मंगलवार के कारोबार में जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें टाटा स्टील, ऑयल इंडिया, सुजलॉन एनर्जी, सन फार्मा और आइडिया सेल्युलर शामिल हैं।
महानगर गैस : कंपनी का तिमाही लाभ 40.8% की बढ़त के साथ 102.2 करोड़ रुपये रहा।
त्रिवेणी इंजीनियरिंग : कंपनी का तिमाही लाभ सालाना आधार पर 22.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 67.9 करोड़ रुपये रहा।
हिंदुस्तान कंपोजिट : हिंदुस्तान कंपोजिट का तिमाही लाभ 31.9% की गिरावट के साथ 10.9 करोड़ रुपये रह गया।
टाटा स्टील : कंपनी अपना यूके स्पेशियलिटी स्टील कारोबार बेचेगी।
आइडिया सेल्युलर : कंपनी ने अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना को रद्द कर दिया है।
सन फार्मा : सन फार्मा ने अमेरिका में अपना पहला नेत्र उत्पाद बाजार में उतारा है।
शिल्पा मेडिकेयर : 1 दिसंबर को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होगी, जिसमें तरजीही आधार पर इक्विटी या परिवर्तनीय प्रतिभूतियों के मुद्दे पर विचार किया जायेगा।
ऑयल इंडिया : कंपनी का तिमाही लाभ 706 करोड़ रुपये से घट कर 580 करोड़ रुपये रह गया।
सुजलॉन एनर्जी : सुजलॉन एनर्जी को 50.40 विंड ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2016)
Add comment