अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) ने 1,300 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
कंपनी ने यह रकम प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 10 लाख रुपये मूल कीमत के 13,000 रेटेड, सूचिबद्ध, सुरक्षित, कर योग्य, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करके जुटायी है। कंपनी ने बताया है कि इन डिबेंचरों को बीएसई के थोक ऋण बाजार खंड में सूचिबद्ध किया जायेगा।
बीएसई में अदाणी पोर्ट्स का शेयर सोमवार के 272.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 275.00 रुपये पर खुला और 279.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है। करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर में 3.80 रुपये या 1.40% की मजबूती के साथ 276.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2016)
Add comment