आदित्य बिड़ला नुवो (Aditya Birla Nuvo) को एकीकरण के लिए मंजूरी मिली है।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने आदित्य बिड़ला नुवो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला फाइनेंशियल सर्विसेज और इनके शेयरधारकों तथा लेनदारों की एकीकरण योजना को मान्य किया है।
शुक्रवार को बीएसई में आदित्य बिड़ला नुवो का शेयर कारोबार के अंत में 9.90 रुपये या 0.77% की हल्की गिरावट के साथ 1,274.55 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 1,664.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है, जबकि 685.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2016)
Add comment