खबरों के कारण मंगलवार के कारोबार में जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें ओएनजीसी, सन फार्मा, ऐक्सिस बैंक, सनटेक रियल्टी और आईआरबी इन्फ्रा शामिल हैं।
आईआरबी इन्फ्रा : कंपनी को 2,100 करोड़ रुपये की उदयपुर टोलवे परियोजना का ठेका मिला है।
एमईपी इन्फ्रा : कंपनी का लाभ 62.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 11.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
जिंदल ड्रिलिंग : कंपनी के तिमाही लाभ में 35.4% की गिरावट और आय में 38.7% की बढ़त हुई है।
जेएमटी ऑटो : जेएमटी ऑटो के तिमाही लाभ में 15% और आमदनी में 20.8% की गिरावट आयी है।
सनटेक रियल्टी : कंपनी का तिमाही लाभ 15.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 97.3 करोड़ रुपये रहा।
केएनआर कंस्ट्रक्शन : कंपनी शेयरों का उप-विभाजन करेगी।
एनआईआईटी : कंपनी 2.85 करोड़ रुपये में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्प से एनआईआईटी युवा ज्योति में 10% हिस्सेदारी खरीदेगी।
ओएनजीसी : कंपनी को बोनस शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
सन फार्मा : सन फार्मा ने मोबियस मेडिकल के साथ लाइसेंसिंग करार किया है।
ऐक्सिस बैंक : बैंक डिबेंचर जारी कर के 3,500 करोड़ रुपये जुटायेगा। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2016)
Add comment