सीएट (Ceat) अगले 5 सालों के दौरान 2,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
शुक्रवार को कंपनी के निदेशक मंडल ने 2022 तक ट्रक बस रेडियल्स के लिए प्रति वर्ष 10 लाख टायर टायर बनाने, दोपहिया रेडियल्स वाहनों के लिए 1.70 करोड़ टायर और पेसेन्जर कार रेडियल्स के लिए 60 लाख टायर बनाने के लिए इस राशि के निवेश का निर्णय लिया है।
बीएसई में सीएट का शेयर शुक्रवार को 35.15 रुपये या 2.74% की कमजोरी के साथ 1,247.30 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,422.00 रुपये और निचला स्तर 731.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2016)
Add comment