इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) एक पेट्रोकेमिकल परिसर की स्थापना करेगी।
इस परिसर की क्षमता प्रतिवर्ष 1 लाख मीट्रिक टन होगी और इसे आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा बंदरगाह के पास स्थापित किया जायेगा।
बीएसई में इंजीनियर्स इंडिया का शेयर गुरुवार को 316.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 316.95 रुपये पर खुला और 321.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे यह 3.20 रुपये या 1.01% की मजबूती के साथ 319.50 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 321.90 रुपये और निचला स्तर 143.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2016)
Add comment