
एनएचपीसी (NHPC) ने अपने समझौतों की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है।
कंपनी ने 5 ऊर्जा खरीद समझौतों की समयावधि में 35 वर्षों की बढ़त की है।
बीएसई में एनएचपीसी का शेयर शुक्रवार के 26.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 26.60 रुपये पर खुला है। मगर जल्दी ही यह लाल निशान पर आ गया। करीब 10.20 बजे एनएचपीसी का शेयर बिना बढ़त या गिरावट के साथ 26.20 रुपये पर ही चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 28.35 रुपये और निचला स्तर 18.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2016)
Add comment