रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये हैं।
कंपनी ने 730 दिनों की अवधि वाले कुल 2 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर आवंटित किये हैं, जो 27 दिसंबर 2018 को परिपक्व होंगे। इन डिबेंचरों को बीएसई के थोक ऋण बाजार खंड में सूचिबद्ध किया जायेगा।
बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर मंगलवार के 418.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 419.00 पर खुला है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 595.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 303.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2016)
Add comment