विवेक नेगी
निदेशक, फिनेथिक वेल्थ सर्विसेज
मेरी तो यही सलाह है कि बुनियादी रूप से मजबूत कंपनियों में निवेश किया जाये।
अभी नोटबंदी का असर, धीमे सुधार, निवेशकों के आत्मविश्वास में कमी, नकदी तरलता, वैश्विक बाजारों का मूल्यांकन जैसे चिंता के पहलू हैं। वहीं दूसरी ओर सरकारी कर संग्रह और जीएसटी पर अमल सकारात्मक बातें हैं। नोटबंदी के चलते छोटी अवधि में नकारात्मक, लेकिन लंबी अवधि में सकारात्मक असर होगा।
अगले छह महीनों में सेंसेक्स 29,000 और निफ्टी 8,850 पर पहुँच सकते हैं। साल भर में सेंसेक्स 33,000 और निफ्टी 9,400 पर पहुँचने की उम्मीद है। निफ्टी का साल 2017 का दायरा ऊपर 9,500 तक और नीचे 7,500 तक रह सकता है। मेरा तो अनुमान है कि सेंसेक्स साल 2018 में ही 40,000 पर और साल 2020 में 50,000 पर पहुँच सकता है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2017)
Add comment