
डीएचएफएल (DHFL) ने होम लोन ऋण दरों में कटौती की है।
कंपनी ने अपनी होम लोन ऋण दरों में 0.5% की कटौती की है। कंपनी द्वारा यह कदम प्रतियोगियों को ध्यान में रख कर उठाया गया है।
आज डीएचएफएल के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, मगर यह हरे निशान पर ही है। बीएसई में डीएचएफएल का शेयर बुधवार के 243.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 244.10 रुपये पर खुला है। करीब 10.50 बजे देना कंपनी का शेयर 1.60 रुपये या 0.66% की बढ़त के साथ 245.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2017)
Add comment