बीईएमएल (BEML) के शेयर में 14% से अधिक की जोरदार उछाल आयी है।
भारत सरकार बीईएमएल में अपनी हिस्सेदारी घटायेगी, जिसके बाद ही कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। रक्षा मंत्रालय की आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बीईएमएल में 54.03% में से 26% हिस्सेदारी घटाने की मंजूरी दी है, जिसे भारत सरकार द्वारा मान्यता मिलने वाले योग्य खरीदार को बेचा जायेगा।
बीएसई में बीईएमएल का शेयर शुक्रवार के 993.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 984.10 रुपये के स्तर पर खुला, मगर शुरुआती कारोबार से ही ऊपर चढ़ा। करीब 10.50 बजे कंपनी का शेयर 139.65 रुपये या 14.06% की हल्की बढ़त के साथ 1,133.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,247.20 रुपये और निचला स्तर 770.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2017)
Add comment