
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने बीएसई को डिबेंचर आवंटित करने की जानकारी दी है।
कंपनी ने मंगलवार को 10 लाख रुपये मूल कीमत के कुल 2,501 सुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये हैं। कुल 250.10 करोड़ रुपये मूल्य के इन डिबेंचरों को कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित किया है।
बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर मंगलवार के 899.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 905.00 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 908.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर लगभग सवा 11 बजे यह 891.85 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 2.55 रुपये या 0.28% की मामूली गिरावट के साथ 897.35 रुपये सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,180.00 रुपये और निचला स्तर 535.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2017)
Add comment