खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एमसीएक्स, डीसीबी बैंक, मारुति सुजुकी, कोल इंडिया और ऐक्सिस बैंक शामिल हैं।
एमसीएक्स : एमसीएक्स के तिमाही लाभ में 93.7% और आमदनी में 20.4% की बढ़त हुई है।
डीसीबी बैंक : बैंक का तिमाही लाभ 25% की बढ़त के साथ 51 करोड़ रुपये रहा।
नेटवर्क 18 : नेटवर्क 18 का सितंबर-दिसंबर तिमाही घाटा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बढ़ कर 79.8 करोड़ रुपये हो गया।
टीवी 18 : टीवी 18 का तिमाही लाभ 84.9 करोड़ रुपये से घट कर 19.7 करोड़ रुपये रह गया।
मारुति सुजुकी : कंपनी ने अपनी नयी कार इग्निस बाजार में उतार दी है।
कोल इंडिया : कोल इंडिया ने कोकिंग कोयले की कीमत में 20% की बढ़ोतरी की है।
ऐक्सिस बैंक : ऐक्सिस बैंक ने एमसीएलआर में 65-70 आधार अंकों की कटौती की है।
आईएफसीआई : आईएफसीआई बेंचमार्क दर 11.5% से घटा कर 10.75% कर दी है।
जिंदल स्टेनलेस : कंपनी ने लेनदारों को जारी किये जाने वाले तरजीही शेयरों का दाम 39.1 रुपये प्रति शेयर तय किया है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2017)
Add comment