एसपीएमएल इन्फ्रा (SPML Infra) के शेयर में 10% से अधिक उछाल आयी है।
एसपीएमएल इन्फ्रा के शेयर में तेजी इसे 4 विभिन्न व्यापारों में मिले कुल 800 करोड़ रुपये के ठेके मिलने से आयी है। कंपनी को ऊर्जा सबस्टेशन व्यापार में 590.97 करोड़ रुपये, पानी और अपशिष्ट जल उपचार व्यापार में 121 करोड़ रुपये, नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कारोबार में 60 करोड़ रुपये और छत सौर बिजली कारोबार में 22 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
बीएसई में एसपीएमएल इन्फ्रा का शेयर शुक्रवार के 55.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 55.85 रुपये पर खुला और सवा 11 बजे तक इसी स्तर पर कारोबार करता रहा। इसके बाद इसमें एक जोरदार उछाल आयी, जिससे कंपनी के शेयर ने 66.95 रुपये के उच्च स्तर को छुआ। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 5.80 रुपये या 10.39% की शानदार बढ़त के साथ 61.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2017)
Add comment