आज आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) का शेयर 25.90% की शानदार मजबूती के साथ बंद हुआ।
कंपनी ने बीएसई को प्राइवेट प्लेसमेंट पर 5 वर्ष की परिपक्वता अवधि के 500 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के प्रस्ताव की जानकारी दी। प्रति वर्ष 8.03% ब्याज दर वाले इन डिबेंचरों को आइडिया एनएसई पर सूचीबद्ध करेगी। आइडिया के शेयर में मजबूती का आज बाजार में टेलीकॉम सेक्टर पर भी सकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई में आइडिया सेल्युलर का शेयर शुक्रवार के 77.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 79.90 रुपये पर खुला। आज कारोबार के दौरान करीब सवा 1 बजे इसमें एक उछाल आयी और यह 100.50 रुपये के उच्च स्तर तक पहुँचा। कारोबार के अंत में आइडिया सेल्युलर का शेयर 20.15 रुपये या 25.90% की मजबूती के साथ 97.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2017)
Add comment