खबरों के कारण जो शेयर गुरुवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टाटा ग्लोबल, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, कमिंस इंडिया और एचसीसी शामिल हैं।
टाटा ग्लोबल - कंपनी का तिमाही मुनाफा 65.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 144 करोड़ रुपये रहा।
पिडिलाइट - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 1.7% की हल्की बढ़त के साथ 202.6 करोड़ रुपये रहा।
एचसीसी - एचसीसी आज चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित करेगी।
इक्विटास होल्डिंग्स - इक्विटास के मुनाफे में 4.2% और आमदनी में 46.4% की बढ़त हुई।
मैरिको - मैरिको आज अपने तिमाही वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगी।
आरपीजी लाइफ - आरपीजी के तिमाही शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 87.2% की भारी गिरावट आयी है।
कमिंस इंडिया - कमिंस इंडिया का शुद्ध लाभ 11.3% की बढ़त के साथ 198.1 करोड़ रुपये रहा।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - कंपनी के वाहनों की जनवरी बिक्री में 10% की गिरावट आयी है।
टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स की जनवरी वाहन बिक्री 1% घट कर 46,349 इकाई रह गयी।
अपार इंडस्ट्रीज - अपार इंडस्ट्रीज की यूएई स्थित सहायक कंपनी ने उत्पादन शुरू कर दिया है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2017)
Add comment