
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये हैं।
कंपनी ने बुधवार को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये प्रति वाले 3,663 डिबेंचर आवंटित करके कुल 363.30 करोड़ रुपये जुटाये। इन डिबेंचरों को बीएसई के डब्ल्यूडीएम खंड में सूचिबद्ध किया जायेगा। इसके सकारात्मक खबर के बावजूद बाजार में गिरावट के बीच बजाज फाइनेंस के शेयर में भी गिरावट का रुख है।
बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर बुधवार के 1,050.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,055.00 रुपये पर खुला। करीब 11 बजे कंपनी के शेयर में 16.50 रुपये या 1.57% की गिरावट के साथ 1,033.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2016)
Add comment