स्पाइस मोबिलिटी (Spice Mobility) की एक और नयी सहायक कंपनी ओम्निया पीटीई स्थापित की गयी है।
इसे स्पाइस मोबिलिटी की सहायक कंपनी एसजीआईसी पीटीई ने सिंगापुर में इंटरएक्टिव डिजिटल मीडिया (खेल को छोड़कर) के लिए सॉफ्टवेयर विकास से संबंधित उपक्रम की गतिविधियों के लिए बतौर सहायक कंपनी स्थापित किया है, जिससे यह स्पाइस मोबिलिटी की भी स्टेप-डाउन सहायक कंपनी बनी है।
शुक्रवार को बीएसई में स्पाइस मोबिलिटी का शेयर पूरे कारोबार में हरे निशान पर रहा और अंत में 0.70 रुपये या 4.32% की मजबूती के साथ 16.90 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में इसका उच्च स्तर 21.00 रुपये और निचला स्तर 11.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2017)
Add comment