
दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को 911.07 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) ने हाइब्रिड वार्षिकी मोड पर एनएचडीपी फेज IV के तहत महाराष्ट्र में एनएच-361 पर तुलियापुर-औसा विभाग की 0.00 किमी से 55.835 किमी तक की सड़क के फोर लेनिंग के लिए दिया है।
शुक्रवार को बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर पूरे कारोबार के दौरान हरे निशान पर रहा और अंत में 12.05 रुपये या 4.60% की मजबूती के साथ 273.75 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 293.40 रुपये और निचला स्तर 178.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2017)
Add comment