पुंज लॉयड (Punj Lloyd) को कुल 348 करोड़ रुपये के 2 ठेके मिले हैं।
कंपनी को मुंध्रा एलपीजी से मुंध्रा स्थित अपने एलपीजी टर्मिनल के लिए डबल वॉल स्टोरेज रेफ्रिजरेटेड और माउंडेड बुलेट्स के डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण और शुरुआत करने के लिए 139 करोड़ रुपये मूल्य और मुंबई पोर्ट ट्रस्ट मुंबई हार्बर में जवाहर दीप स्थित फिफ्थ ऑयल (जे5) बर्थ के लिए ऑफशोर/ऑनशर पाइपलाइन और टर्मिनल कार्य के लिए 209 करोड़ रुपये मूल्य के ठेके मिले हैं। इसके बाद कंपनी के शेयर में 10% से अधिक की मजबूती आयी है।
बीएसई में पुंज लॉयड का शेयर शुक्रवार के 20.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 20.05 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 22.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और अंत में 2.05 रुपये या 10.20% की मजबूती के साथ 22.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2017)
Add comment