सोमवार को मार्कसंस फार्मा (Marksans Pharma) का शेयर 19.95% की मजबूती के साथ बंद हुआ।
मार्कसंस ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी के वर्ना, गोवा स्थित संयंत्र का यूकेएमएचआरए ने निरीक्षण बिना किसी महत्वपूर्ण टिप्पणी के पूरा कर लिया है। इस संबंध में मार्कसंस दवा नियामक यूकेएमएचआरए के अगले निर्देश का इंतेजार कर रही है।
बीएसई में मार्कसंस फार्मा का शेयर शुक्रवार के 40.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 41.65 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 48.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और अंत में 8.10 रुपये या 19.95% की मजबूती के साथ 48.70 रुपये पर ही बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2017)
Add comment