सीमेंस (Siemens) को 146 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका सीमेंस रेल ऑटोमेशन एस.ए.यू स्पेन के साथ मिला है, जिसमें इसका 146 करोड़ करोड़ रुपये का हिस्सा है। इस ठेके के तहत सीमेंस नागपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को इसकी 38.2 किमी लंबी पहली दो मेट्रो लाइनों के लिए संचार आधारित सिगनल और नियंत्रण उपकरणों की आपूर्ति करेगी।
बीएसई में सीमेंस का शेयर सोमवार के 1,215.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 1,237.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.20 बजे कंपनी का शेयर 13.90 रुपये या 1.14% की मजबूती के साथ 1,229.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2017)
Add comment