एचसीएल टेक (HCL Tech) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 2,82,24,39,988 रुपये हो गयी है।
कंपनी की शेयर पूँजी में यह बढ़त शेयरों के आवंटन से हुई है। एचसीएल टेक की आवंटन समिति ने सोमवार को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 2 रुपये प्रति वाले 22,000 इक्विटी शेयर आवंटित किये।
बीएसई में एचसीएल टेक का शेयर सोमवार के 841.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त 845.00 रुपये पर खुला और 861.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के आखरी समय में एचसीएल टेक के शेयर में 10.95 रुपये या 1.30% की मजबूती के साथ 862.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में टाटा पावर का शेयर 869.00 रुपये तक चढ़ा और 706.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2017)
Add comment