मर्केटर (Mercator) ने अपनी सहायक कंपनी मर्केटर ऑफशोर की फ्लोटिंग उत्पादन इकाई बेचने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
इस सौदे से प्राप्त धनराशि का पुनर्भुगतान उच्च लागत ऋण और अन्य संचालन प्रयोजनों के लिए किया जायेगा। हालाँकि कंपनी ने बिकवाली से मिली रकम का जिक्र नहीं किया है।
बीएसई में मर्केटर का शेयर 48.75 रुपये के अपने पिछले बंद स्तर के मुकाबले गुरुवार को 47.70 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 54.55 रुपये और निचला स्तर 18.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2017)
Add comment