
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) की एक नयी सहायक कंपनी की शुरुआत हुई है।
पिडिलाइट की सहायक कंपनी नीना वॉटरप्रूफिंग सिस्टम्स ने श्रीलंका में अपनी एक सहायक कंपनी नीना लंका कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजीज की स्थापना की है। इस लिहाज से नीना लंका कंस्ट्रक्शन पिडिलाइट इंडस्ट्रीज की भी सहायक कंपनी है।
बीएसई में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का शेयर अंतिम कारोबारी दिन गुरुवार को 7.05 रुपये या 1.01% की गिरावट के साथ 688.10 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 769.50 रुपये और निचला स्तर 569.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2017)
Add comment