
भारत की दिग्गज टेलीकॉम प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और नेटवर्क इक्विपमेंट बनाने वाली नोकिया ने हाथ मिला लिया है।
इन दोनों प्रमुख कंपनियों ने 5जी इंटरनेट नेटवर्क और आईओटी ऐप्पलिकेशंस के लिए साझेदारी की है। समझौते के तहत एयरटेल और नोकिया 5जी तकनीक और इसके मानकों तथा कनेक्टेड डिवाइसों के प्रबंधन पर कार्य करेंगी। यह उद्यम उच्च श्रेणी की गुणवत्ता और विश्वसनीयता के साथ पावर, संचालन और लागत प्रभावशीलता को ध्यान में रखते हुए 4जी पर तैयार होगा। इस समझौते सं संबंधित किसी भी प्रकार की वित्तीय जानकारी अभी नहीं दी गयी है। 5जी इंटरनेट सेवा के जरिये सर्वाधिक डाटा स्पीड, नेटवर्क में विलंबता और तेजी में आकस्मिक सुधार होगा। इसके अलावा इस नयी तकनीक से इंटरनेट प्रदाता आसानी से उपभोक्ताओं की तेजी से बढ़ती संख्या और सैकड़ों करोड़ आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स यानी स्मार्ट डिवाइसेज) डिवाइसों को संभाल पायेंगे। गौरतलब है कि रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद से टेलीकम्युनिकेशंस बाजार में हलचल लगातार बढ़ रही है और अब कई टेलीकॉम कंपनियाँ आपस में और कई मोबाइल कंपनियों के साथ साझेदारी कर रही हैं। एयरटेल से पहले स्वयं जियो ने सैंमसंग के साथ हाथ मिलाया है।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर बुधवार के 362.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 365.00 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 1.15 रुपये या 0.32% की बढ़त के साथ 363.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2017)
Add comment