
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) की शेयर पूँजी 51,26,75,330 रुपये से बढ़ कर 51,26,82,730 रुपये हो गयी है।
इसकी शेयर में पूँजी में बढ़त 1 रुपये प्रति वाले 7,400 इक्विटी शेयरों के आवंटन से हुई है। कंपनी ने शेयरों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2012 के तहत आवंटित किया है।
बीएसई में शुक्रवार को पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का शेयर पूरे कारोबार के दौरान लाल निशान पर रहने के बाद अंत में 6.30 रुपये या 0.92% की गिरावट के साथ 676.25 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 769.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 565.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2017)
Add comment