टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने प्रति शेयर 125% लाभांश देने की घोषणा की है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए 1 रुपये प्रति वाले 47,50,87,114 शेयरों पर 1.25 रुपये प्रति शेयर (125%) की दर से अंतरिम लाभांश देने का निर्णय लिया है।
बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर शुक्रवार के 429.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना आज हरे निशान पर 432.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 1 बजे यह 1.95 रुपये (0.45%) नीचे 427.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2017)
Add comment