कोल इंडिया (Coal India) ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए अंतरिम लाभांश के भुगतान की घोषणा कर दी है।
कल कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में प्रत्येक 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर पर 18.75 रुपये का लाभांश देने का निर्णय लिया गया और 15 मार्च को इसके भुगतान के लिए बतौर रिकॉर्ड निर्धारित किया गया।
बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 323.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 325.70 रुपये पर खुला। करीब 11.40 बजे कंपनी का शेयर 0.55 रुपये या 0.17% की हल्की मजबूती के साथ 324.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2017)
Add comment