
रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने ऑनलाइन भुगतान और मोबाइल वॉलेट सेवा प्रदाता कंपनी पेटीएम में 1% हिस्सेदारी बेच दी है।
कंपनी ने यह हिस्सेदारी चीन की अलीबाबा और आंट फाइनेंशियल को 275 रुपये में बेची है, जिस पर इसे 25 गुना लाभ हुआ है। अभी भी रिलायंस कैपिटल के पास पेटीएम की 1% हिस्सेदारी बाकी है।
बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 542.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 545.50 रुपये पर खुला। कारोबार के अंत में यह सपाट 542.90 रुपये पर ही बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2017)
Add comment