
वैश्विक आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) 400 से अधिक सदस्यों वाले लोरा अलायंस का हिस्सा बन गयी है।
लोरा अलायंस सबसे तेजी से बढ़ने वालों में से एक इंटरनेट-ऑफ-थिंग्स (Internet of Things) है।
बीएसई में विप्रो का शेयर 493.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 492.00 रुपये पर खुला। करीब 12.10 बजे यह 6.80 रुपये या 1.38% की कमजोरी के साथ 487.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2017)
Add comment