आदित्य बिड़ला नुवो (Aditya Birla Nuvo) की सहायक कंपनी आदित्य बिड़ला फाइनेंशियल ने नयी कंपनी स्थापित की है।
इसने आदित्य बिड़ला एआरसी शुरू की है, जो इसकी सहायक कंपनी होने के साथ ही आदित्य बिड़ला नुवो की भी सहायक है।
बीएसई में आदित्य बिड़ला नुवो का शेयर शुक्रवार को 6.90 रुपये या 0.47% की गिरावट के साथ 1,457.15 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,664.00 रुपये और निचला स्तर 758.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2017)
Add comment