
विप्रो (Wipro) को एनएचएस स्कॉटलैंड से 12 वर्षीय ठेका मिला है।
इसके तहत विप्रो नेक्स्ट जनरेशन ईएमपीआई समाधान डेवलप करेगी। कंपनी ने इसके लिए नेक्स्टगेट के साथ समझौता किया है।
बीएसई में विप्रो का शेयर मंगलवार को 500.45 रुपये पर बंद स्तर होकर आज बढ़त के साथ 505.00 रुपये के पर खुला, मगर हरे निशान पर टिक नहीं सका। करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 3.65 रुपये या 0.73% की गिरावट के साथ 496.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2017)
Add comment