
विप्रो (Wipro) ने नये मोटर वाहन इंजीनियरिंग केंद्र का शुभारंभ किया है।
कंपनी ने यह केन्द्र अमेरिका के डेट्रोयट में खोला है।
बीएसई में विप्रो का शेयर बुधवार के 493.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 500.00 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे यह 4.50 रुपये या 0.91% की मजबूती के साथ 498.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2017)
Add comment