भारती एयरटेल (Bharti Airtel) बाजार उपस्थिति और इंटरनेट सेवाएँ प्रदान करने की क्षमता बढ़ाने के लिए और 4जी स्पेक्ट्रम खरीदेगी।
कंपनी तिकोना डिजिटल नेटवर्क्स के स्पेक्ट्रम को 800-1000 करोड़ रुपये में प्राप्त करेगी।
शुक्रवार को भारती एयरटेल का शेयर बीएसई में 13.45 रुपये या 3.73% की कमजोरी के साथ 346.80 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 400.65 रुपये और निचला स्तर 283.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2017)
Add comment