
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें देना बैंक, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, मैरिको और हैवेल्स इंडिया शामिल हैं।
देना बैंक - सरकार बैंक में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
स्मार्टलिंक नेटवर्क - कंपनी डिजिसॉल सिस्टम्स के 1 करोड़ शेयर अधिग्रहित करेगी।
एचसीएल टेक - कंपनी का निदेशक मंडल शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगा।
कोटक महिंद्रा बैंक - बैंक विदेशी निवेश सीमा बढ़ाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगा।
मैरिको - कंपनी जेड लाइफस्टाइल की 45% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदेगी।
इलाहाबाद बैंक - बैंक बॉन्ड जारी करके 300 करोड़ रुपये जुटायेगा।
हैवेल्स इंडिया - हैवेल्स इंडिया यस बैंक को 150 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी करेगी।
आदित्य बिड़ला फैशन - कंपनी के फोरेवर 21 ने बंगाल में पहला स्टोर खोला है।
मैराथन नेक्स्टजेन - मैराथन नेक्स्टजेन कुल 149.5 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद करेगी।
फ्यूचर लाइफस्टाइल - कंपनी ने अपनी नयी एफएलएफएल लाइफस्टाइल ब्रांड्स की शुरुआत कर दी है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2017)
Add comment