सोमवार को कारोबार के दौरान एचसीएल टेक (HCL Tech) का शेयर 52 हफ्तों के शिखर पर पहुँचा।
आज कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होनी है, जिसमें शेयरों को वापस खरीदने पर चर्चा की जायेगी।
बीएसई में एचसीएल टेक का शेयर 865.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 870.00 पर खुला। सत्र के बीच में यह 879.15 रुपये तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का भी शिखर है। मगर फिर इसमें गिरावट आनी शुरू हुई। करीब 3 बजे कंपनी का शेयर 1.30 रुपये या 0.15% की हल्की गिरावट के साथ 864.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2017)
Add comment