भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया/एसबीआई (State Bank of India) के बारे में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है।
आरबीआई ने एक अधिसूचना के जरिये जानकारी दी है कि 1 अप्रैल से एसबीआई के पाँच सहायक बैंकों (स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और स्टेट बैंक ऑफ मैसूर) की शाखाओं का विलय एसबीआई में हो जाने के साथ-साथ इन बैंकों के अफसर, कर्मी, ग्राहक, जमाकर्ताओं की जमाएँ आदि एसबीआई के अधीन हो जायेंगे।
बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर आज सपाट 274.00 रुपये पर खुला। 277.00 रुपये के उच्च स्तर को छूने के बाद करीब 12.50 बजे यह 3.10 रुपये या 1.13% की गिरावट के साथ 270.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2017)
Add comment