
कोल इंडिया (Coal India) के निदेशक मंडल की बैठक 26 मार्च को होगी।
उस बैठक में दूसरे अंतरिम लाभांश के भुगतान पर विचार किया जियेगा।
बीएसई में कोल इंडिया का शेयर गुरुवार के 295.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 298.10 रुपये पर खुला। करीब 10.35 बजे यह 0.95 रुपये या 0.32% की मामूली बढ़त के साथ 296.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2017)
Add comment