एचडीएफसी (HDFC) 3,300 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त करेगी।
कंपनी अपने यूएस $750 मिलियन मिडियम टर्म नोट प्रोग्राम के तहत मसाला बॉन्ड जारी करके यह रकम जुटायेगी।
बीएसई में शुक्रवार को एचडीएफसी का शेयर 6.05 रुपये या 0.42% की बढ़त के साथ 1,462.05 रुपये पर बंद हुआ। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,472.45 रुपये और निचला स्तर 1,060.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2017)
Add comment