ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank) ने आधार दर में 15 आधार अंकों की कटौती की है।
बैंक ने अपनी आधार दर 9.65% से घटा कर 9.50% कर दी, जो आज (सोमवार) से प्रभावी होगी।
बीएसई में ओरिएंटल बैंक का शेयर 140.95 रुपये की बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 141.40 रुपये पर खुला और 143.20 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के आखरी मिनटो में कंपनी के शेयर में 1.45 रुपये या 1.03% की मजबूती के साथ 142.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2017)
Add comment