
कोल इंडिया (Coal India) ने अपने कोयला उत्पादन आँकड़े घोषित कर दिये हैं।
कंपनी ने मार्च 2017 के लिए 6.32 करोड़ टन कोयले के उत्पादन का लक्ष्य रखा था, जबकि इसने लक्ष्य से 4% अधिक 6.60 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया। वित्त वर्ष 2016-17 के लिए तय किये गये 59.86 करोड़ टन कोयला उत्पादन लक्ष्य के मुकाबले यह 7% कम 55.41 करोड़ टन कोयले का ही उत्पादन कर सकी।
बीएसई में कोल इंडिया का शेयर सोमवार को 2.20 रुपये या 0.75% की बढ़त के साथ 295.00 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 349.85 रुपये और निचला स्तर 272.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2017)
Add comment