
मार्च 2016 की तुलना में 2017 की समान अवधि में टीवीएस मोटर (TVS Motor) की बिक्री में 10% बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने 2,32,517 इकाई के मुकाबले 2,56,341 इकाई बेचीं। कंपनी ने दोपहिया वाहनों में 2,26,643 इकाई से 10.7% अधिक 2,50,979 इकाई और 31,121 इकाई की तुलना में 23.6% अधिक 38,462 इकाइयों का निर्यात किया।
बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर सोमवार को 3.60 रुपये या 0.83% की मजबूती के साथ 435.20 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 444.80 रुपये और निचला स्तर 277.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2017)
Add comment