भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक (एबीआईपीबी) को अपनी सहमति दे दी है।
आरबीआई ने इसे भारत में भुगतान बैंक का व्यापार चालू रखने की इजाजत दी है। इसके बाद एबीआईपीबी में 51% हिस्सेदारी होने के कारण आदित्य बिड़ला नुवो (Aditya Birla Nuvo) के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में आदित्य बिड़ला नुवो का शेयर 1,518.80 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,531.00 रुपये पर खुला और 1,561.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 12.05 बजे कंपनी के शेयर में 27.00 रुपये या 1.78% की मजबूती के साथ 1,545.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2017)
Add comment